सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवॉ ब्लाक साण्डा सकरन की ग्राम सभा दौदापुर के ग्राम अंगेठा में एक साल से खराब पड़ा हैंड पंप जिस की जानकारी ग्राम प्रधान एकलाख अंसारी को गांव के लोगों के द्वारा दी गई फिर भी नहीं बना हैंडपंप इससे मोहल्ले की जनता काफी परेशान है इसे पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है जब ग्राम सभा प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज हमें पता चला है वरना हमें नल के बारे में कोई पता नहीं था श्री केशन और हरिप्रसाद के दरवाजे पर लगा नल जब श्रीकेशन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नल एक साल से खराब पड़ा है जिसकी जानकारी सभी ब्लाक सकरन के सभी क्षेत्रीय अधिकारी को जानकारी भी दी गई लेकिन किसी ने एक बार भी नही सुनी ग्रामीणों मे नल को लेकर काफी आक्रोश हैजहां पर गांव के लोग इकट्ठा हुये जिसमे राकेश ‘,अमित कुमार विशनू , पैकरमा, रामनाथ, नेकराम,आदि लोग मौके पर मौजूद रहे ।