28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

प्रधान नहीं करते स्कूल की चेकों पर हस्ताक्षर.शिक्षकों ने एकल खाता किये जाने की उठाई मांग ।

लखीमपुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद लखीमपुर में शिक्षकों ने एकल खाता किये जाने की उठाई मांग लखीमपुर जनपद के बेहजम विकास क्षेत्र के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक अध्यक्ष आरिफ खां की अध्यक्षता में बीआरसी बेहजम पर हुई।जिसमें विकास क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।बैठक में मुख्य रूप से विकास क्षेत्र के कुछ प्रधानों द्वारा स्कूल की चेकों पर साइन न करने का मुद्दा छाया रहा। बेहजम ब्लाक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो आरिफ व महामंत्री मुकेश अवस्थी की मौजूदगी में शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष आरिफ खां ने कहा कि कुछ स्कूलों में प्रधान अपनी दबंगई दिखाते हैं और स्कूल की चेकों पर हस्ताक्षर नहीं करते और कमीशन मांगते हैं।जिस से मध्यान्ह भोजन बनने में कठिनाई होती है साथ ही रसोइयों का मानदेय नहीं निकल पाता ऐसे में अधिकारी प्रबंध समिति अध्यक्ष के नाम खाता संचालन का आदेश करते हैं अधिकांश विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्ष प्रधान के इशारों पर काम करने वाला होता है ऐसे में कठिनाई जस की तस रहती है और आसमान से गिरे खजूर में अटके वाली कहावत चरितार्थ होती है।उन्होंने बताया यूपीएस बरतेर,यूपीएस पैला,पीएस कलीजपुर सहित अन्य विद्यालयों में भी प्रधान मनमानी कर रहा है और शिक्षक अपनी जेब से एमडीएम बनवा रहा है शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए ऐसे समस्त स्कूलों को प्रधान की दखलंदाजी व खाता संचालन से मुक्त कर एकल खाता चलाने की मांग की।तथा विद्यालय में सफाई कर्मी के न आने से महिला शिक्षिकाओं व बच्चों को परेशानी होती है।जिसके लिए विद्यालयों म़े नियमित सफाई कर्मी की व्यवस्था करने की मांग की गई। तथा बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र के समस्त जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने की भी मांग की गई।प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष आरिफ खां,मंत्री मुकेश अवस्थी,करुणेन्द्र तिवारी,राममोहन,अभिषेक शुक्ल,आरती यादव,रेखा देवी,तनू चौधरी सहित भारी संख्या में मौजूद शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें