सीतापुर-अनूप पांडेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में रविवार को प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष श्री रामकिंकर पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ मिश्रीख तहसील गेट के सामने स्थित भीमराव अम्बेडकर की मूर्ती पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस मे रूप में मनाया।
रविवार को ब्लाक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष श्री रामकिंकर पांडेय व मिश्रीख ब्लाक प्रमुख नत्थाराम राजवंशी द्वारा भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया।इस दौरान उन्होने मूर्ती पर माल्यार्पण किया।इस मौके पर रामकिंकर पांडेय ने कहा कि 1956 में आज के दिन भारत मां के इस महान सपूत ने अंतिम सांस ली थी। उन्हें बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के नाम से भी जाना जाता है। डॉक्टर आंबेडकर की याद में उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने अपना पूरा जीवनकाल सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। इस दौरान बाबा साहेब गरीब, दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। आजाद भारत के वो पहले विधि एवं न्याय मंत्री बने। डॉ. आंबेडकर जी ही भारतीय संविधान के जनक हैं। भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार एवं दलित आदर्श डॉक्टर भीमराव की आज (रविवार) को 64वीं पुण्यतिथि है!