28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

प्रमुख सचिव बनकर फर्जी सिग्नेचर कर नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद के सीतापुर में प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी बनकर व उनके सिग्नेचर कर 360 लोगों को नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा इस व्यक्ति पर 20 हजार रुपया पकड़ने पर इनाम भी पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने रखा था।

आपको बताते चलें सीतापुर जनपद के थाना रामकोट में सहकारिता विभाग में 360 व्यक्तियों से राज्य भंडारण निगम डिपो के कुल 360 व्यक्तियों की सूची जारी की गई थी तथा नियुक्ति के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन अपर प्रमुख सचिव गृह व अनुभाग सचिव सहकारिता विभाग का फर्जी आदेश एवं पत्र जारी करके उन लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी किया था जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक सीतापुर आरपी सिंह ने टीम गठित की जिसमें उसके विवेचक उपनिरीक्षक रामकोट अनिल कुमार तिवारी को बनाया गया था उपरोक्त संबंध में सात संकलन किया गया तो ज्ञात हुआ नामित अभियुक्त स्याम किशोर पाण्डेय महामंत्री ऑल इंडिया वेयर हाउसिंग कारपोरेशन एंप्लाइ है पुत्र श्री स्वर्गीय शिव शंकर लाल पांडे निवासी ग्राम घोरहा थानां शाहाबाद हरदोई व वर्तमान पता 103 सुकृति इन्क्लेव पुराना आरटीओ गौतम बुद्ध नगर लखनऊ आल इंडिया ऑल इंडिया वेलफेयर हाउसिंग कारपोरेशन इंप्लाइज यूनियन महामंत्री कार्यालय एफ16 ईष्वरी दयाल कंपलेक्स सेकेंड फ्लोर जीवी मार्ग Lucknow द्वारा रामकोट में प्रदेश राज्य भंडारण निगम डिपो के कुल 360 लोगो की सूची जारी की गई है तथा नियुक्त के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन अपर मुख्य सचिव गृह सचिव और अनुभाग सहकारिता विभाग का फर्जी आदेश एवं प्रपत्र जारी करके लोगों को ठगा था थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा लगातार अधिक की तलाश की जा रही थी काफी समय बाद अभियुक्त के संबंध में इनाम भी घोषित किया गया था लगातार फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर केशव ग्रीन सिटी रामकोट क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार करने पर सफलता प्राप्त की गई जिस संबंध में मुकदमा लिख कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

वही सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया की रीजनल मैनेजर उत्तरप्रदेश राज्य भंडारण द्वारा थानां रामकोट में फर्जी हस्ताक्षर कर नौकरी देने के नाम पर ठगी के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था जिस पर पुलिस लगातार विवेचना कर रही थी एसपी सीतापुर आरपी सिंह ने 20 इनाम भी घोषित किया था ठगी करने वाले व्यक्ति को रामकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें