28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

प्रमुख हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच, मिले सुरक्षा

basti

प्रमुख संघ ने दी चेतावनी, दस दिन में हो खुलासा वरना आंदोलन

प्रमुख के परिजनों को 50 लाख की सहायता दे सरकार

जागरण संवाददाता, बस्ती : रुधौली के ब्लाक प्रमुख शिवराम चौधरी की हत्या में 24 घंटे बाद भी पुलिस के बेनतीजा रहने पर प्रमुख संघ ने शनिवार को हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग की है।

संघ कुंडा, प्रतापगढ़ में मारे गए प्रधान के परिजनों की तरह से ही प्रमुख के परिजनों को पचास लाख की आर्थिक सहायता देने और यूपी के प्रमुखों को सरकारी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। 10 दिन में हत्यारों के सलाखों के पीछे न पहुंचने पर संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को यहां प्रमुखों की एक बैठक हुई जिसमें तमाम फैसले लिए गए। पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीबीआइ से जांच कराए जाने की मांग को लेकर प्रमुख संघ सीएम से मिलने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। शुक्रवार को विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पांडेय के साथ सीएम से वार्ता के लिए मिलने का प्रयास किया गया पर बात नहीं बनीं। हालांकि पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को घटना की जानकारी दी गई है। उन्होने बताया कि प्रमुख संघ बस्ती एक लाख तीस हजार की सहायता अगले दो दिन में पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराएगा। जून के पहले सप्ताह में होने वाली संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में इस रखा जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि इसी तरह से प्रदेश भर के प्रमुख आर्थिक मदद करें।

डीएम से मिला प्रमुख संघ

प्रमुख संघ शनिवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार दमेले से मिला और रुधौली के ब्लाक प्रमुख शिव कुमार चौधरी की हत्या के 24 घंटे बाद भी मामले का खुलासा न होने पर नाराजगी जताई। इस अवसर पर प्रमुख पति राना दिनेश प्रताप सिंह, विश्वनाथ जायसवाल, प्रमुख गुलाब चंद सोनकर के अलावा जिले के सभी प्रमुख मौजूद रहे।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा प्रमुखों को मिले सुरक्षा

क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ की शनिवार को हुई प्रमुख की हत्या किए जाने की निंदा की गई और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी किए जाने की मांग की उठी।अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल ने की। शुक्ल ने कहा कि प्रमुखों को सरकारी सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। बैठक में महराजगंज के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र यादव ने भी घटना की निंदा की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें