राजस्थान के अजमेर में स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की रसायन प्रयोगशाला में विस्फोट होने से 15 छात्र झुलस गये.
विश्वविद्यालय सूत्रों ने बताया कि सोमवार को प्रयोगशाला में काम के दौरान अचानक एक जार में धमाका हुआ, जिससे 15 छात्र झुलस गये.
घायल छात्रों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया जहां 12 विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद कई छात्र-छात्राओं ने आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की.
इस बीच पुलिस सूत्रों ने कहा कि उनके पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं है.