नगर पालिका कर्मी के हमलावर आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही नगर पुलिस…….बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- स्थानीय नगर पालिका परिषद के एक कर्मचारी पर उसके दफ्तर में घुसकर कर प्राण घातक हमला और मारपीट करने वाले आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस गिरफ्तार करने में पूरी तरह निष्फल साबित हो रही है जिसके विरोध में पॉलिका कर्मियों द्वारा किये गये कार्य बहिष्कार को दोपहर बाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से बहाल करा दिया गया जबकि आरोपी की गिरफ्तारी के बजाय पीड़ित कर्मी की सुरक्षा के लिये पुलिस तैनात करने की बात की गई है।इस बात की जानकारी देते हुये स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन उ0प्र0 के प्रांतीय उप महा मंत्री के0के0सिंह ने बताया कि बीते दिनों नगर के नाजिरपुरा निवासी पालिका के एक पूर्व संविदा कर्मी ने स्थायी पालिका कर्मचारी अनिल बाबू के साथ कार्यालय में घुस कर मारपीट की थी जिसके अंतर्गत नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के निर्देशन पर कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया गया था लेकिन दुर्भाग्यवश पुलिस द्वारा एफ आई आर नही की गई और सम्बन्धित आरोपी ने पुनः कार्यालय में पहुंच कर अनिल बाबू को हाकियों से पीट कर फरार हो गया।पॉलिका कर्मी पर इस तरह कार्यालय में कई गयी मारपीट और कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ साथ आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 31 जुलाई से कार्यालय कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार की सूचना दी गयी थी और आज सुबह से कार्यालय में पूरी तरह शासकीय कार्य ठप्प रहा।इसी बीच जिलाधिकारी अजय दीप सिंह के निर्देशन पर नगर मजिस्ट्रेट,सी ओ सिटी और कोतवाली प्रभारी ने नगर पालिका पहुंच कर कर्मचारियों को समझा बुझा कर उन्हें काम पर तो वापस लौटा दिया है और पीड़ित कर्मचारी की पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था कराते हुये शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन दिया है,लेकिन अब ये देखा जा रहा है कि कोतवाली नगर के बगल में स्थित पॉलिका कार्यालय में कर्मी सुरक्षित नही है तो वह सड़कों पर कैसे सुरक्षित रह सकेगा ये बात अपने आप में एक सवाल पैदा कर रहा है ।