नवाबगंज(बहराइच) समीर खान NOI आगामी विधान सभा चुनाव 2017 के शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रशाशन की और से विभिन्न इलाको में कड़ी सुरक्षा वयवस्था की जा रही है,बुधवार को नवाबगंज क्षेत्र में एसडीएम नानपारा एस पी शुक्ल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया व् झारखण्ड सशस्त्र पुलिस के डीएसपी मुमताज अली के नेतृत्व में पुलिस जवानो के साथ नवाबगंज कस्बा के बक्शी गांव रोड़ से होकर छावनी कुवां से घंटाघर होते हुए नीमनिहारा मार्ग सहित विभिन्न क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया,