बहराइच,NOI।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन 41 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
जिसमें
12 पीठासीन अधिकारी
04 मतदान अधिकारी प्रथम
08 मतदान द्वितीय
17 मतदान अधिकारी तृतीय
अनुपस्थित पाये गये।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अजयदीप सिंह के निर्देशानुसार प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाये गये सभी मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रथम पाली में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-287 पयागपुर तथा द्वितीय पाली में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-288 कैसरगंज के लिए नियुक्त पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ है। प्रशिक्षण में कुल 3324 कार्मिकों को उपस्थित होना था जिसमें 41 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।