सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां के अन्तरगत बिसवां जहांगीराबाद बस स्टाप से सकरन रोड पर साशन व प्रसाशन कोई मायने नहीं रखता प्राईवेट बसे UP 34 T 8395 जो बसे चलती है ।
सवारीयो को बस के अन्दर बिठाते हैं बल्कि कम से कम बस के उपर 50 से 60 लोगों को बिठाते हैं जब की आये दिन सड़क हादसे होते हैं फिर भी वहीं पर RTO बिभाग व शासन प्रशासन कोई मायने नहीं रखता देखना यह है कि इन प्राईवेट बस ड्राइवर पर शासन प्रशासन कोई कार्यवाही होती है या लीपा पोती होती है ।