28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

प्राचीन मंदिर श्री सिद्धेश्वर राधा- कृष्ण मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शोभायात्रा निकली ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला/NOi-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर सिधौली -नगर सिधौली मे स्थित प्राचीन मंदिर श्री सिद्धेश्वर राधा- कृष्ण मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। बुधवार सुबह से ही सिद्धेश्वर मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए एकत्र होने आरंभ हो गए थे। इस शोभायात्रा की शुरुआत हर-हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों से शुरू हुई, जिसमे सिधौली के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शोभायात्रा में बड़ी ही सुंदर शिव झाकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती के रूप की छटा देखते ही बनती थी। झाकियों ने महोत्सव की सुंदरता पर चार चाद लगा दिया था, मंदिर समिति द्वारा मनाए जाने वाले इस पावन पर्व का ये चौथा वार्षिक महोत्सव था, शोभायात्रा की शुरूआत मंदिर से ढोल नगाड़ों व बैंड बाजो के साथ शुरू हुई। मंदिर से शुरू होकर शोभा यात्रा NH 24 हाईवे, बिसवा चौराहे से होते हुए सिधौली नगर की पूर्ण भ्रमण कर पुनः मंदिर पर समाप्त हुई. रास्ते में पड़ने वाले दुकानदारों व लोगों ने भी झाकियों का भरपूर आनंद उठाया और भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।
जगह जगह पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था, तथा रात्रि में रासलीला के कार्यक्रम का संचालन किया गया. इस महापर्व पर मंदिर के अध्यक्ष अनिल मिश्रा, रामासरे पांडेय, क्षितिज मोहन शुक्ला, अंकित शुक्ला, प्रदीप पांडेय, आदेश शुक्ला, अनूप शुक्ला, सूर्यांश शुक्ला, मनीष पांडेय, रितिक समेत हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें