28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

प्राचीन माँ दुर्गा के मंदिर पर भक्तों ने किया विशाल भंडारे का आयोजन।

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन स्थित गाँव झंडी राज के काफी पुराने माँ दुर्गा देवी मंदिर जिसका लगभग 2 वर्ष पूर्व पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दीप मिश्रा ने सौंदर्यीकरण करवाया था और उसी समय माँ दुर्गे का जागरण भी कराया था उसी जागरण में जनपद के तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक बालेन्द्र भूषण सिंह व अपर आयुक्त प्रशासन ओपी पाठक ने आकर माँ दुर्गे का आशीर्वाद लिया था उसके बाद अब ग्रामवशियों की मांग पर खीरी के अत्यंत मिलनसार व ईमानदार सांसद अजय मिश्र टेनी ने मंदिर की सुंदरता को बढ़ाते हुए उसका और सौंदर्यीकरण करवाया जिससे ग्रामवासी सांसद के इस कार्य की काफी सराहना करते दिखते है।ज्ञात हो कि नवरात्रि के चलते झंडी गाँव के भक्तों ने बढ़चढ़ कर माँ दुर्गे के भंडारे में सहयोग किया जिससे गाँव के सभी लोगों ने भंडारे में शामिल होकर माँ दुर्गे का प्रसाद ग्रहण किया।झंडी गाँव मे स्थित यह माँ दुर्गे का मंदिर गाँव का सबसे प्राचीन मंदिर है जो भक्तों की मनोकामनाओं को पूरी कर अपनी सुंदरता की एक अलग पहचान संजोये हुए है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें