28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

प्राथमिक विद्यालयों में बच्चो का छीना जा रहा मुख से निवाला !

प्राथमिक विद्यालयों में बच्चो का छीना जा रहा मुख से निवाला !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा

यूपी के सीतापुर
ब्लाक महमूदाबाद ग्राम सभा लच्छीपुर में प्रथमिक विद्यालय लच्छीपुर और मोती लाल पुरवा में ग्राम प्रधान व सकुल प्रभारी की मिली भगत से मिडे मिल के तरफ से बच्चो को नही मिला 6महीनों से दूध और फल ।

लच्छीपुर प्रथमिक विद्यालय के अध्यपाक अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने भी यह बतया की करीब छः महीनों से ना तो दूध न ही फल बच्चो को दिया जाता है।और यह भी बतया की यह जो रसोइया खाना बनाती है।वह अभी भी चुल्हे पर ही बनाती है बल्कि हर प्रथमिक विद्यालय में गैस चूल्हे की व्यवस्था है लच्छीपुर मोतीलाल पुरवा किसी लच्छीपुर ग्राम सभा के प्रधान के अंडर में स्कूल आते हैं जो कि यहां पर चूल्हे पर ही खाना बनाया जाता है जिससे रसोइया धुएं से बहुत परेशान होती है और रसोइया ने यह भी कहा कि खाना मीनू के हिसाब से प्रधान नहीं बनवाते हैं और ना ही बच्चों को दूध या फल दिए जाते हैं।और वह धुँवा से काफी परेशान रहती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें