प्राथमिक विद्यालय इरादत नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है , वही राजधानी के प्राथमिक विद्यालय इरादतनगर, नगर क्षेत्र में आई केयर इंडिया संस्था के सम्मिलित सहयोग से स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
आई केयर इंडिया के राजेंद्र सिंह के द्वारा प्राथमिक विद्यालय इरादतनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्ट कंपटीशन तथा खेल कूद का आयोजन कराया गया ।
प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित करके प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय इरादतनगर के इंचार्ज अध्यापक विनय सोनकर अध्यापिकाओं में भूमिका सिंह, रिजवाना अख्तर, अंतिका कश्यप एवं आई केयर इंडिया की तरफ से अमित ओझा,
उम्मे कुल्सूम व सोनाक्षी उपस्थित रहकर संपूर्ण कार्यक्रम में सहयोग देते हुए सफल बनाया ।