सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवा रामपुरमथुरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लाला पुरवा में 11:30 पर विद्यालय में ताला लटकता मिला बच्चे इधर-उधर घूमते मिले कुछ बच्चे बाउंड्री वॉल पर लटकते मिले कुछ बच्चे बैट बॉल खेलते मिले 11:40 पर प्रधानाध्यापिका अनुपमा शर्मा पहुंची जिन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी मोटरसाइकिल का ट्यूब पंचर हो गया था इससे मुझे आने में देरी हो गई और उनके सहायक अध्यापक धर्मेंद्र पांडे व सचिन दुबे भी काफी देर में पहुंच इस तरीके से बच्चों का भविष्य बिगाड़ने में शिक्षक अपनी भूमिका निभा रहे हैं जब शिक्षकों का कोई आने का समय नहीं है फिर बच्चों को क्या शिक्षा दे पाएंगे वहीं पर लोगों ने बताया कि दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी हैं जिनमें एक की शादी हो गई है जो सहायक आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी लेकिन अब वह अपनी ससुराल में रहने लगी है जब भी समय मिलता है तो केंद्र आकर के रजिस्टर की खानापूर्ति कर देती हैं लोगों से पूछने पर केंद्र का संचालन भी समय से नहीं किया जा रहा है ।