28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

प्राथमिक विद्याल के टीचर काट रहे मलाई घर में बैठ कर पढ़ाती है बच्चों को ।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय. मनीष मिश्रा

सीतापुर के विकासखंड रामपुर मथुरा के अंतर्गत  ग्राम पंचायत इटिया के प्राथमिक विद्यालय  में फिजा मिर्जा  के नाम की एक शिक्षिका सहायक अध्यापक  के रूप में तैनात है और वह पूर्णतया अपनी  मनमानी पर उतारू है  उसकी मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने  सहायक अध्यापिका  फिजा मिर्जा के प्रति ग्रामीण  शिक्षिका के विद्यालय ना आने  पर जागरूक हुए और  शिक्षिका के प्रति  दर्जनों ग्रामीणों व प्रधान  राजकुमार शुक्ला  ने  उप जिला अधिकारी महमूदाबाद से लिखित प्रार्थना पत्र देकर जांच कराए जाने की मांग  की है   नाम ना छापने की शर्त पर अध्यापक ने   बताया  कि खंड शिक्षा अधिकारी  सुशील सिंह की विद्यालय ना  आने वाले शिक्षकों की सेटिंग रहती है और जिन शिक्षकों की सेटिंग होती है उन्हें विद्यालय ना आने की शर्त पर खंड शिक्षा अधिकारी को तय राशि प्रति महीना विद्यालय ना आने वाले शिक्षक को चुकानी पड़ती है जिससे  साफ जाहिर होता है  की  खंड शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विद्यालय इटिया  मे तैनात  शिक्षिका  फिजा मिर्जा कोई कार्यवाही  नहीं करेंगे  इस सम्बन्ध मे इ0मोहम्मद जान अंसारी से पूछा कि क्यो नही आ रही है शिक्षिका तो बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई प्रार्थना पत्र है  ग्रामीण गोपाल , शिवम आनन्द शुक्ला आदि  से जानकारी  ली गई  तो बताया कि  फिजा मिर्जा नाम की एक सहायक अध्यापक लखनऊ से आती हैं  वह महीने में दो या तीन बार ही विद्यालय आकर खानापूर्ति करते हैं जब उपरोक्त प्रकरण की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह से जानकारी जानना चाही गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें