यूपी-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद लखीमपुर केओयल-कस्बे के लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर स्थिति प्राथमिक विद्यालय ढखवा इस्लामिया ओयल की जमीन प्राथमिक शिक्षक संघ के अथक प्रयास से शनिवार दोपहर प्रशासन और शिक्षक संघ बेहजम ने मिलकर अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करा ली।ज्ञात हो कि सीतापुर लखीमपुर मार्ग के फोर लेन में परिवर्तित होने के कारण विद्यालय का आधा भवन सड़क चौड़ीकरण की भेंट चढ़ गया। लगभग दो वर्ष पूर्व प्रा.वि. ढकवा इस्लामिया के भवन को तोड़कर इसे प्रा.वि.ओयल से सम्बद्ध कर दिया गया था।विद्यालय भवन टूटने के बावजूद उसके पिछले हिस्से में पर्याप्त जगह बची हुई थी।बची हुई जमीन बेशकीमती होने के कारण लालचवश कस्बा निवासी साहिद पुत्र मंजूर आदि ने उस पर अवैध कब्जा जमा लिया।
अपनी जमीन पर अवैध कब्जा देख उसे खाली कराने के लिए शिक्षा विभाग ने कब्जाधारियों से कई बार मौखिक कहा न मानने पर कई बार नोटिस भी तामील कराई।फिर भी मुख्य मार्ग व बाजार के अंदर की लाखों की जमीन अवैध कब्जाधारी खाली नहीं कर रहा था।उक्त प्रकरण पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार व प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा उपजिलाधिकारी लखीमपुर को अवगत कराया गया।जिसपर उन्होंने अवैध जमीन खाली कराने हेतु नायाब तहसीलदार लखीमपुर को आदेशित कर दिया।शनिवार को नायब तहसीलदार की अगुवाई में खंड शिक्षा अधिकारी बेहजम,स्थानीय लेखपाल,पुलिस बल व प्राथमिक शिक्षक संघ बेहजम अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ,मंत्री मुकेश अवस्थी की अगुवाई में अवैध कब्जाधारियों के चंगुल से उपरोक्त बेशकीमती जमीन को खाली कराया गया।इस दौरान प्रमुख रूप से करुणेन्द्र तिवारी,प्रीतेश पाण्डेय,राममोहन दीक्षित,श्याममोहन दीक्षित,अभिषेक शुक्ला,राजीव अवस्थी,रूपनारायण यादव,महिला शिक्षिकाएं,छात्र छात्राएं तथा शिक्षक संघ बेहजम के सदस्यों ने मौके पर पहुँचकर अवैध कब्जा हटवाने में सहयोग किया।