सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर विकासखंड हरगांव के समस्त प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन द्वारा आयोजित की गई, जिस में खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए प्रार्थना सभा के तुरन्त बाद प्रातः 7:00 बजे से अध्यापन कार्य अवश्य प्रारंभ कर दिया जाये। अध्यापन अवधि में कोई भी अध्यापक न तो अध्यापन के अतिरिक्त कोई दूसरा कार्य करेगा और न ही वह विद्यालय छोड़ेगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए आकस्मिक अवकाश व अन्य प्रकार के अवकाशों की सूचना समय से खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को अवश्य प्रेषित की जाये ।
उन्होंने उपस्थित प्रधानाध्यापकों से विद्यालय में विशेष साफ-सफाई बनाए रखने, नये बच्चों का अधिकाधिक नामांकन कराने बच्चों में गुणवत्तापरक व संस्कारित शिक्षा दिये जाने पर विशेष बल देने की बात कहते हुए शासन की योजनाओं को समय से पूरा करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर मौजूद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रामचंद्र मिश्र ने मांग की, कि अध्यापक यदि निरीक्षण में प्रातः 7:30 तक अनुपस्थित पाया जाये, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करने से पूर्व उसका पक्ष अवश्य जान लिया जाये , साथ ही उक्त नेता द्वय ने आश्वासन दिया यदि अध्यापकों की समस्याओं पर समुचित ध्यान दिया जाता है तो अध्यापक अपने पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करते हुए पूर्ण सहयोग करने के साथ-साथ समय से शासन की मंशा को पूरा करेगा।
इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों की समस्त न्यायोचित मांगों को पूरा करने /कराने की बात कही ।