देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने गुरुवार को टेलीकॉम सेक्टर को नए युग में ले जाने का ऐलान किया। उसके तहत रिलायंस जियो के सिम में फोन से कॉल के लिए कोई पैसा नहीं चुकाना होगा। सिर्फ इंटरनेट के लिए डेटा इस्तेमाल करने की फीस देनी होगी। उनके इस ऐलान से बॉलीवुड जगत में भी खुशी की लहर है। प्रियंका चोपड़ा ने तो बकायदा रिलायंस जियो का नंबर लेने के लिए फॉर्म भी भर दिया है। फॉर्म में साफ देखा जा सकता है कि उनके पैन नंबर और पासपोर्ट नंबर का जिक्र है।
वैसे तो मुकेश अंबानी के बिजनेस से लेकर फिल्मी व सियासी घरानों के साथ बड़े अच्छे संबंध हैं। वहीं खुद मुकेश अंबानी के संग प्रियंका चोपड़ा के भी बड़े अच्छे संबंध हैं। दोनों को दो साल पहले प्रियदर्शनी अकादमी ग्लोबल अवार्ड संयुक्त रूप से मिला था। प्रियंका चाहतीं तो उन्हें रिलायंस जियो का सिम बिना फॉर्म भरे भी मिल सकता था मगर उन्होंने प्रॉसेस को फॉलो करना ज्यादा सही समझा।