मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे वॉरियर्स के बीच रविवार को हुए मुकाबले के दौरान यहां के पीसीए स्टेडियम में एक टी-शर्ट पाने के लिए दर्शक आपस में ही उलझ गए। यह पूरा वाकया उस दौरान हुआ जब किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा दर्शकों के बीच टी-शर्ट फेंक रही थीं।
वे टीम की एक-एक टी-शर्ट फेंकती और उसे लूटने के लिए दर्शक जोर-आजमाइश करने लगते। इसी बीच जब उन्होंने एक स्टैंड में टी-शर्ट फेंकी तो उसे पाने के लिए कुछ दर्शक उलझ गए। इसमें लड़कियां भी शामिल थीं। गौरतलब है कि प्रीति जिंटा अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए हर मैच में स्टेडियम में मौजूद रहती हैं।
रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पुणे वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया।