शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी को ताक में बैठे लड़की के परिजनों ने दबोच लिया। लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते क्षेत्र में तनाव फैल गया। मौके की नजाकत भांपते हुए प्रशासन ने गांव में पुलिस तैनात कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, थाना खीरी क्षेत्र के एक गांव निवासी छोटू (22) पुत्र बाबू का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों का प्यारइतना बढ़ा कि वह दोनों छिप-छिपकर एक-दूसरे से मिलने लगे। पर कहते हैं कि प्यार और अपराध छिपाये नहीं छिपता। एक दिन लड़की के परिजनों को इसका पता चल गया। उन्होंने मन ही मन लड़के को मार डालने की ठान ली। इसी के चलते उन्होंने लड़की से कुछ भी नहीं कहा। वह मौके की तलाश में लग गए।
बीती देर रात छोटू अपनी प्रेमिका से मिलने उसी के घर जा पहुंचा। दोनों मिले ही थे। इसी बीच परिजन आ गए। उन्होंने लड़के को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इधर उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। दो समुदायों से जुड़ा मामला होने के चलते अन्य ग्रामीणों ने भी लड़के को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद लड़के के परिजनों को सूचना दी गई। जब तक परिजन मौके पर पहुंचते छोटू की मौत हो चुकी थी। घटना का पता चलने पर पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसओ खीरी ने बताया कि मामला रंजिश का है। मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।