28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

प्रेम प्रसंग में कुल्हाड़ी से की गई युवक की हत्या…….

प्रेम प्रसंग में युवक की कुल्हाड़ी से काट कर की गई हत्या……..

 बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- जिले में लगातार हो रहे अपराधी पुलिस और सरकार के लिये चुनौती बनते जा रहे हैं जिसके अंतर्गत जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर हत्यारे लाश को सड़क किनारे फेंक कर रफू चक्कर हो गये।ताजा मामला जनपद के थाना नवाबगंज इलाके के बघमरी गांव का है जहां श्रावस्ती जनपद निवासी युवक भीखू खां की हमलावरों ने कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंगों के चक्कर मे हुई इस हत्या के सन्दर्भ में मृतक जब मोटर साइकिल से अपने घर जा रहा था तभी घात लगाये बैठे बदमाशों ने रोक कर उसपर हमला कर दिया और लाश को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये।हत्या की सूचना पा कर पुलिस और मृतक के परिवारीजन भी पहुंच गये।पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्ट मॉर्टम के लिये भेज दिया है वही इस मामले में चार लोगों को नामजद करते हुये पुलिस में तहरीर दी गयी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें