28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का पत्रकार साथियों ने किया सम्मान,साथी पत्रकार की हत्या के संदर्भ में किये गये उनके प्रयासों की की गई सराहना…….

दिवंगत पत्रकार को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे अवनीश दीक्षित का हुआ सम्मान………

कानपुर: (मो0महमूद)NOI:-आज कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अवनीश दीक्षित को दिवंगत पत्रकार नवीन गुप्ता के परिवार को शासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाने के सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया दैनिक उद्योग नगरी टाइम्स के संपादक फैसल हयात व मोहसिन टाइम्स के संपादक मोहसिन सिद्दीकी ने अवनीश दीक्षित को पदक चिन्ह एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार मो0 नदीम ने भी पुष्प माला व लड्डू खिलाकर सम्मान किया श्री अवनीश दीक्षित ने अपने वक्तव्य में कहा है कि ये.कोई पहला व आखरी मौका नही है जो मैं पत्रकार के हित के लिए संघर्ष कर रहा हु जब भी किसी पत्रकार को मेरी मदद की जरूरत होगी मैं सदैव उसकी सहायता के लिए उपस्थित रहूंगा मेरे रहते किसी भी पत्रकार का अहित नही होगाविगत दिनों सच की लड़ाई लड़ते हुए दिवंगत पत्रकार नवीन की हत्या कर दी गई थी हत्यारो को सजा दिलाने व परिवार को आर्थिक स्थिति से उबारने के लिए प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित एवं पत्रकारों की अन्य संस्थाएं लगातार संघर्ष करते हुए शासन प्रशासन से नवीन के हत्यारो को सजा दिलाने के साथ परिवार को आर्थिक मदद की मांग की थी।परन्तु अवनीश दीक्षित के नेतृत्व में लगातार संघर्ष कर रहे पत्रकारों की मांग को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्य नाथ ने नवीन के परिजनों को दस लाख रु0 की राशि प्रदान करने की घोषणा की जिसे डीएम सुरेंद्र सिंह के हाथो चेक द्वारा नवीन के परिजनों को प्रदान की गई श्री दीक्षित ने कहा है ये लड़ाई यही पर समाप्त नही होगी जब तक हत्यारो का सुराग नही मिल जाता है और हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा ना हो जाए ऐसे ही जारी रहेगी|बताना चाहेंगे ये कोई पहला मौका नही है जब अवनीश दीक्षित किसी पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे है इससे पहले भी दीक्षित जी ने कई बार पत्रकारों का उत्पीड़न कर रहे समाज के ठेकेदारो के खिलाफ लड़ाईया लड़ी है कुछ वर्ष पूर्व देश की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी के कद्दावर नेता ने खबर को लेकर एक अखबार के संपादक को भद्दी भद्दी गालियो के साथ अखबार के दफ्तर को बंद कराने की धमकी दे डाली थी उस वक्त भी दीक्षित जी ने उस संपादक का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया और उनका सम्मान लौटाया था जिले में हो रहे पत्रकारों के शोषण पर उनका कहना है कि प्रेस क्लब से जुड़ा प्रत्येक पत्रकार मेरे परिवार के सदस्य की तरह है अगर कोई मेरे परिवार की तरफ टेढ़ी नजर से देखेगा तो मैं कतई बर्दास्त नही करूँगा समाज को दिशा दे रहे पत्रकारों का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त ना किया जाएगा चाहे वो किसी भी संगठन का क्यो ना हो|

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें