हम सभी पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति से वाकिफ हैं । पाक देश पूरी तरह कर्ज़ में डूबा हुआ है । उसकी सरजमीं पर केवल आतंकवादी पलते हैं । कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेहाल है । समय ऐसा आ गया है की चीन को छोड़ के कोई भी देश आज उसके साथ नहीं खड़ा ।
हाल इतना ज़्यादा बेहाल है की पाक को श्री लंका जैसे छोटे से देश से लीज़ पर हवाई जहाज़ लेने पड़ते हैं । तीन जहाज़ लेने में ही पाकिस्तान के पसीने छूट गए । सोचने वाली बात है की जिस देश की 3 जहाज़ खरीदने तक की औकात नहीं वो भारत से क्या भिड़ेगा ।