दिल्ली,एजेंसी। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के जनवेदना सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला. कांग्रेस ने इस मौके पर मोदी सरकार के ढाई साल पूरे पर कविता का सहारा ले केंद्र सरकार पर हमला बोला और उसको नाम दिया है- जनवेदना यानी जनता का दर्द.
पढ़िए पूरी कविता –
ढाई साल बीत गए बस झूठी आस में,
वेदना ही शेष है अब हमारे पास में.
रोजी रोटी रोजगार छिन जाने की,
हुक्मरानों के भ्रष्टाचार में डूब जाने की,
धर्म और जात पर देश को लड़ाने की,
सरहदों पर सैनिक शहीद हो जाने की,
वेदना….
किसानों के कर्ज में डूब जाने की,
आत्महत्या के फंदे पे झूल जाने की,
दलितों पर बार बार जुल्म ढाने की,
हर बुलंद आवाज़ को जबरन दबाने की,
वेदना…
नोटबंदी से तालाबंदी किये जाने की,
बैंकों की लाइनों में प्राण लिए जाने की,
कामगार का अधिकार छूट जाने की,
व्यापार के पटरी से उतर जाने की,
अर्थव्यवस्था में भारी मंदी आने की,
वेदना…
देश के चौकीदार की चोरों से हाथ मिलाने की,
काम के नाम नाम पर रोज नए भाषण पिलाने की,
वेदना…
उम्मीदों के अवशेषों में नहीं शेष संवेदना,
बची है तो बस सत्ता की दी जनवेदना.