मुंबई। सोनू निगम ने पश्चिम बंगाल के एक मौलवी के बयान के बाद अपने बाल मुंडवाने का एलान कर दिया है। सोनू ने ट्वीट कर लिखा- आज दोपहर 2 बजे आलिम मेरे पास आएगा और मुझे गंजा करेगा। अपने 10 लाख रुपए रेडी रखो मौलवी। इतना ही नहीं सोनू ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इसके लिए प्रेस को भी इन्वाइट किया। दरअसल एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने फतवा जारी कर कहा था- अगर कोई सोनू निगम का सिर मुंडवा कर उनके गले में जूते की माला पहनाकर देश में घुमाएगा तो मैं उसे 10 लाख रुपए इनाम दूंगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले साेनू…
– अभी कुछ देर बाद आलिम मेरे पास आएगा और मेरे सिर के बाल काटेगा।
– मुझे ये मुद्दा सही लगा, इसलिए मैंने ये बयान दिया, लेकिन मेरी बात का बतंगड़ बनाया गया।
– मेरे गुरू और मेरे आसपास के लोग भी मुसलमान हैं।
– सोनू के मुताबिक, अहमद पटेल ने कहा है- अजान जरूरी है, लाउडस्पीकर नहीं।
– बात टाइमिंग की है, गलत वक्त पर लाउडस्पीकर नहीं चले, सिर्फ इतनी सी बात है।
बढ़ी सोनू निगम के घर की सिक्युरिटी…
– लाउडस्पीकर विवाद मामले को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सोनू निगम के वर्सोवा स्थित बंगले ‘नम:’ की सिक्युरिटी बढ़ा दी है।
– सोनू निगम हाल ही में म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर जज नजर आए थे।
– इसके अलावा सोनू ने सचिन तेंडुलकर के म्यूजिक एलबम ‘क्रिकेट वाली बीट’ में भी काम किया है।
ऐसे शुरु हुआ था विवाद…
– सोनू निगम ने सोमवार को एक आपत्तिजनक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सुबह मस्जिदों में होने वाली अजान पर सवाल उठाए। सोनू ने लिखा, “भगवान सब को खुश रखे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की वजह से सुबह उठना पड़ा। भारत में कब धर्म को थोपा जाना बंद होगा।”
– सोनू ने सोमवार को इसे लेकर चार ट्वीट किए थे। उन्होंने लिखा- “जिस समय मोहम्मद साहब ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। फिर एडिसन की खोज के बाद हमें इसकी क्या जरूरत है?”
– सोनू ने मंदिरों और गुरुद्वारों में होने वाली सुबह की आरती और कीर्तन पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, “मुझे नहीं लगता है कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल उन लोगों को उठाने के लिए करते हैं, जो उस धर्म का पालन नहीं करते।”
– इसके बाद अगले ट्वीट में सोनू ने लिखा- “गुंडागर्दी है बस।”