28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

फतेहपुर में आईटीआई की छत से गिरा युवक, ढाई घंटे तड़पता रहा

फतेहपुर।क्रिकेट खेलने के दौरान आईटीआई बिल्डिंग की छत पर गई गेंद लेने के चक्कर में रविवार एक युवक पैर फिसलने से बिल्डिंग के अन्दर परिसर में जा गिरा। छुट्टी के कारण यह युवक लगभग ढाई घंटे अन्दर ही पड़ा तड़पता रहा। बाद में किसी तरह से उसे बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णबिहारी नगर निवासी हेमन्त (17) पुत्र बुद्धराज मदर सुहाग इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। रविवार को छुट्टी होने के कारण हेमन्त अपने कुछ साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने आईटीआई मैदान गया था। क्रिकेट खेलते समय गेंद आईटीआई की छत पर चली गई। गेंद लाने के लिए हेमंत आईटीआई बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया। छत पर पहुंचते ही उसका पैर फिसल गया और वह बिल्डिंग के अन्दर आईटीआई परिसर में जा गिरा। हेमंत की चीख सुनकर उसके दोस्तों में हड़कंप मच गया।

छुट्टी का दिन होने के कारण बिल्डिंग के मेन गेट पर ताला देख उसके साथियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस से साथियों ने ताला तोड़ने की बात कही लेकिन पुलिस ने अन्दर चुनाव सामग्री रखी होने की बात कहकर ताला तोड़ने से मना कर दिया। इसी दौरान करीब ढाई घंटे गुजर गए। बाद में पुलिस ने कॉलेज प्रशासन को हादसे की जानकारी दी और कैम्पस की चाबी मंगाकर ताला खोला। इस दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई। गंभीर रूप से घायल हेमंत को बाहर निकाला। गंभीर हालत देखकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर उसे कानपुर रेफर कर दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें