यूपी के सीतापुर का सदरपुर इलाके में फर्जी डॉक्टरों का बोलबाला है यहां पर एक नहीं दो नहीं लगातार दर्जनों फर्जी क्लीनिक है लेकिन स्वास्थ्य विभाग सोया हुआ है इन पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है फर्जी डॉक्टरों के वजह से आए दिन हादसे सामने आते हैं कहीं तो इंजेक्शन से मरीज की मौत हो जाती है और कहीं इंजेक्शन मरीज को नुकसान कर जाता है इन पर स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही क्यों नहीं करता है यह बड़ा सवाल है हम आपको बताते चलें की सदरपुर इलाके में सुमित्रा हॉस्पिटल फर्जी है जिसमें 15 बेड मरीजों के लिए पढ़ें इतना बड़ा हॉस्पिटल है. लेकिन जिसके पास कोई लाइसेंस नहीं है यहां पर एक दर्जन मेडिकल स्टोर फर्जी हैं किसी के पास कोई लाइसेंस नहीं है नसीम क्लीनिक के नाम से हॉस्पिटल चल रहा है हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर कोई लाइसेंस नहीं यहां पर झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं लेकिन पर कोई कार्यवाही करने के नाम से कतराते है।
बाइट- संजय कुमार यादव सुमित्रा हॉस्पिटल का प्रबंधक झोलाछाप डॉक्टर
बाइट- झोलाछाप डॉक्टर
बाइट- झोलाछाप डॉक्टर
बाइट ए सी ऍम ओ, डा.सुरेन्द्र सिहं