28 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

फर्जी मुकदमे में फर्जी महिला से दर्ज कराया ग्राम प्रधान पर मुकदमा! www.newsineindia.com

ANCHOR – यूपी सीतापुर के ग्राम पंचायत मीन नगर में 2015 में प्रधानी का चुनाव होते ही सुरु हुई रंजिस जिसमे ग्राम पंचायत ने नये ग्राम प्रधान दिनेश कुमार को जिताया तभी से लगातार पूर्व प्रधान द्वारा लगातार फर्जी केश में व फर्जी तौर पर अधिकारीयों को एप्लीकेशन देते आ रहे हैं हद तब पार हो गई जब एक महिला को तैयार करके एससी सी एक्ट व गर्भपात जैसी गंभीर धारााओं में मुकदमा दर्ज कराया दिया गया जिसकी पड़ताल मीडिया टीम ने की तो सच्चाई खुलकर सामने आ गई जिस कामिनी नाम की महिला ने जो मुकदमा दर्ज कराया वह दरअसल सीमा नाम की महिला है उसने 2013 में यानी की 7 वर्ष पहले सीजर ऑपरेशन हुआ था जिसमे उसने नसबंदी भी करा लिया था उसने नाम बदलकर कामिनी से फ आई आर कराई जब संबंध में वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है और न्याय की गुहार लगाई जिसमे जिला अधिकारी ने जांच के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए टीम गठित की है जिसमें इस महिला को दो बार बुलाया जा चुका है मगर अभी तक महिला नहीं गई है वही ग्राम प्रधान ने बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा लगातार फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जाती है इसके कारण कई हैं क्योंकि पूर्व प्रधान द्वारा अपने ही कार्यकर्ता को तालाब का पट्टा करा दिया गया था जसका समय भी पूरा हो चुका था जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों को कार्य के लिए मनरेगा तहत योजना चलाकर उसमें रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही तो हम लोगों ने इस तालाब को श्रमिकों के कार्य के लिए प्रयास किया तो उसने तालाब खाली नहीं किया जिसके विरोध में उसने कई लोगों को तैयार करके एक महिला द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया जोकि पूर्णतया: फर्जी है वही घर की बहू बेटियों पर भी मुकदमा उस महिला ने फर्जी दर्ज कराया. हद तब हो गई जिस टाइम पर मेरी बहू पर मुकदमा दर्ज कराया था जिस टाइम बहू की डिलीवरी पीरियड था वह बीसीएम हॉस्पिटल में भर्ती थी !

बाइट – प्रधान की बहू

पीटीसी –

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें