फहीम खान एक बार फिर बने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद बहराइच के अध्यक्ष…..बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :-उ0प्र0 रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा बहराइच के आज सम्पन्न हुये चुनाव में मो0फहीम खान को शाखा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया है जबकि इस चुनाव के दौरान अवधेश तिवारी को शाखा मंत्री और जुनैद अहमद कोषाध्यक्ष चुने गये हैं।ये जानकारी देते हुये नव निर्वाचित शाखा अध्यक्ष फहीम खान ने बताया कि मो0 शब्बन खान की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी मो0अतीक,राधेश्याम विश्वकर्मा और जनार्दन सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुये चुनाव बहराइच शाखा के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के चुनाव के आलावा क्षेत्रीय प्रशासनिक शाखा के पदाधिकारियों का भी चयन किया गया।