सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में हुआ दर्दनाक हादसा आनंद त्रिवेदी उर्फ पिंटू पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र त्रिवेदी उम्रलगभग 30 वर्ष निवासी रामबाग ग्रामसभा जसरथपुर मिश्रिख जिला सीतापुर फायर ब्रिगेड सिपाही नवीन कुमार व होमगार्ड जगतपाल पुत्र बाबू फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सिधौली की ओर जा रहे थे कल्ली के निकट मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे आनंद त्रिवेदी की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा आरक्षी नवीन कुमार व होमगार्ड जगतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर आनंद मौर्य ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।