नानपारा (बहराइच) समीर खान NOI |विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर प्रशाशनिक अमले की और से क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, सोमवार को नानपारा में वाहन चेकिंग के दौरान प्रशाशन ने एक कार से 2 लाख रुपये की करेंसी बरामद की उप जिलाधिकारी नानपारा एस.पी. शुक्ला व् पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया के नेतृत्व में नानपारा टोल प्लाज़ा पर वाहन चेकिंग के दौरान नवाबगंज निवासी रोहित जायसवाल पुत्र भोला नाथ की फीगो कार संख्या यू.पी. 40 क्यू 4845 से 02 लाख रूपये की नई करेंसी के नोट बरामद किये गये हैं।