नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की फिनलैंड यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केजरीवाल सरकार पर सियासी हमले तेज हो गए हैं। बीजेपी का कहना है कि राजधानी की जनता डेंगू और चिकनगुनिया से कराह रही है और डिप्टी सीएम फिनलैंड में सेल्फी ले रहे हैं। वहीं, उपराज्यपाल नजीब जंग ने भी सिसोदिया और दूसरे मंत्रियों को दिल्ली लौटने को कहा है।
आइस्क्रीम का मजा लेते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ये तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। यह तस्वीर फिनलैंड की बताई जा रही है। इन तस्वीरों के बाहर आने के बाद बीजेपी का कहना है कि दिल्ली के लोग जानलेवा डेंगू और चिकनगुनिया से दम तोड़ रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं हैं। वहीं कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों के बाहर होने को मुद्दा बनाकर भगोड़ा दिवस मनाया।
इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग भी इस झगड़े में कूद पड़े हैं। राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के बिगड़ते हालात के मद्देनजर उन्होंने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली से बाहर गए मंत्रियों को लौटने को कहा है। तस्वीर पर मचे बवाल के बीच मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर सफाई दी है। सिसोदिया ने लिखा है कि मैं दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था सुधारने में लगा हूं और मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है। दुनिया से अच्छी चीजें सीखना गलत तो नहीं? मैं छुट्टी नहीं मना रहा हूं बल्कि फिनलैंड के स्कूल, कॉलेजों में जाकर ये समझ रहा हूं कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।
दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन एक-दो को छोड़कर दिल्ली सरकार के मंत्री कहीं नजर आ रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेंगलुरू में खांसी का इलाज करा रहे हैं।
दरअसल, इस वक्त दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर बरपा हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गले का ऑपरेशन हुआ है और डिप्टी सीएम फिनलैंड के दौरे पर है, जिसे लेकर दिल्ली सरकार पर हमले हो रहे हैं। इसके बाद दिल्ली के उप राज्यपाल ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली वापस आने का फरमान सुना दिया।