28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

फिरोजाबाद -अवैध वसूली के विरोध में सड़क पर उतरे टैम्पो चालक

sdm phiroja bad
थाने में रिपोर्ट दर्ज
फिरोजाबाद – थाना शिकोहावाद नगरपालिका के तहबाजारी के ठेके के नाम पर अवैध बसूली के विरोध में टैम्पो चालकों से 750 रूपए की रसीद काटने तथा वीस रूपये प्रतिदिन वसूलने के विरोध में आज सोमवार को टैम्पो चालकों ने वाहनों को सरकारी हास्पीटल के सामने खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही एसडीएम व एसओ मौके पर पहुंच गये तथा रसीद काटने वले एक व्यकित को मौके पर पकड लिया। बाद चालकों से अवैध वसूली करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवार्इ का आश्वासन दिया गया। वही ठेकेदार सहित दो लोगो के विरूद्व थाने मे दर्ज करार्इ है।
टैम्पो चालकों ने नगरपालिका के ठेकेदार द्वारा अवैध रूप सें 300 के स्थान पर 750 रूप्ये की रसीद जबरदस्ती थमार्इ जा रही है ंजिसके विरोध मे टैम्पो चालकों ने स्टेशन रोड पर अपने वाहन खड़े कर दिये। उनका कहना था जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जायेगंी वे अपने वाहनों को नहीं चलायेगें। इससे सवारियां परेशान हो गर्इ।
सूचना पर एसडीएम रवींæ कुमार व एस ओ वी के तिवारी वहां पहुंच गये। वार्ता के दौरान एसडीएम ने पालिका कर्मचारियेां को भी बुलवा लिया।इस पर एसडीएम ने कहा कि यदि कोर्इ फर्जी रूप से वसूली करता है उसकी सूचना उन्हें व सीओ को दी जाये। अवैध वसूली करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवार्इ की जायेगी। वाद मे टैम्पो चालक सुनील कुमार निवासी पिथनपुर ने ठेकेदार शहीद पहलवान तथा कुलदीप यादव के विरूद्व धारा 420 व 389 के अन्र्तगत रिपोर्ट अंकित करार्इ है। विरोध करने वालो मे राहुल ,पंकज ,लल्ला,राजीव ,राकेश ,रमेश,सलीम आदि शामिल है।
फोटो परिचय – थाने पर एस डी एम को पर्ची दिखाते टैम्पो चालक ।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें