तनवीर अंसारी द्वारा आमरण अनशन प्रारम्भ
फिरोजाबाद । शिकोहावाद मे अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर पीस पार्टी द्वारा मैनपुरी तिराहा पर आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तनवीर अंसारी आज दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठ रहे।
आमरण अनशन पर बैठने पर उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तनवीर अंसारी सात सूत्रीय मांगों जिनमें मसिजद व कबि्रस्तानों पर हो रहे अवैध कब्जो को हटाने, इन मामलों की पैरवी करने पर उनकी व परिवार की जान माल की सुरक्षा के लिए दो पुलिस कर्मी सरकारी खर्चे पर उपलव्ध कराने, उनके विरूद्ध फर्जी रूप से दर्ज मुकदमों की जांच सीबीसीआर्इडी लखनऊ से कराने, मसिजद व कबि्रस्तानों से अवैध कब्जों को हटाने, वक्फ जामा मसिजद एवं र्इदगाह के फर्जी मुतवल्ली की निष्पक्ष जांच मजिस्ट्रेट से कराने आदि की मांगे शामिल हैं। इस संबंध में आमरण अनशन पर बैठे तनवीर अंसारी का कहना है कि वे काफी समय से अपनी मांगों के संबंध में अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। लेकिन उनकी मांगों पर कोर्इ यान नहीं दिया गया। मजबूर होकर उन्हें आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होना पड़ा।
फोटो परिचय- मैनपुरी तिराहा पर अपनी मांगों को लेेकर आमरण अनशन पर बैठे पीस कमेटी के नेता तनवीर अंसारी।