पीडित परिवार को दी गयी सहायता
फिरोजाबादशिकोहाबाद । कटरा बाजार सिथत धोबी गली में विगत दिनो एक मकान में शांर्ट सर्किट से आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया था। जिसमे आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया था।
आज व्यापार मंण्डल ने एस डी एम के हाथो से पीडित परिवार को गेहू ,कपडा तथा वर्तन आदि दिलवाये । इस अवसर पर योगेश गुप्ता,पवन सक्सैना,हरिचरन चन्नी आदि लोग मौजूद थे।