एसपी केे आदेश पर हुर्इ डाक्टरी
फिरोजाबाद-शिकोहाबाद। थानातंर्गत ग्राम रामनगर में एक युवती के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा बलात्कार किया गया। थाना में पूर्व में छेड़छाड़ की तहरीर दी गर्इ थी। बाद में पीडित पक्ष ने एसपी को रिपोर्ट दी जिसमें बलात्कार की बात कही गर्इ। एसपी के आदेश पर बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कर युवती का मेडीकल कराया गया है।
रामनगर में सीमा (23) पुत्री वीरभान (दोनों नाम काल्पनिक) 30 मार्च को शौच के लिए अरहर के खेत में गर्इ थी। उसके पड़ौस में रहने वाले युवक संदीप उर्फ छोटू पुत्र राकेश ने उसे जाते देख लिया। उसने युवती को जबरन दबोच कर उसके साथ खेत में बलात्कार किया। इस बात की जानकारी युवती ने अपने परिवार वालों को दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकलाज के भय से केवल छेड़छाड़ की तहरीर दी गर्इ। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान पीडित परिवार एसपी से जाकर मिला और युवती के साथ बलात्कार की बात कही।
एसपी ने थाना पुलिस को बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही पीडित युवती का मेडीकल कराने के निर्देश दिये। इस पर आरोपी संदीप उर्फ छोटू के विरूद्ध बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवती को जिला चिकित्सालय डाक्टरी मुआयना के लिए भेजा है।