28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

फिरोजाबाद-सांसद द्वारा विकास कार्यो का निरीक्षण

सांसद द्वारा विकास कार्यो का निरीक्षण

फिरोजाबाद सांसद राज बब्बर ने सांसद निधि से रेवेन्यू वार के अधिवäाओं के लिए निर्माणाधीन पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान वार हांल में आयोजित स्वागत समारोह में व्यä करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय के बाद अधिवäाओं के बैठने के लिए एक हांल का निर्माण कराने का प्रयास किया जायेेगा। इसके साथ ही अधिवäाओं की मुंसिफ कोर्ट वापस लाने की मांग में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर धर्मसिंह यादव ने कहा कि सांसद द्वारा अपनी निधिध से कराये गये अब तक के विकास कार्यो की जानकारी सार्वजनिक रूप से दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मुंसिफी के लिए धन देने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है। महासचिव वेदप्रकाश यादव ने विचार व्यä किये। अध्यक्षता वार अध्यक्ष ब्रजेशचंæ यादव ने व संचालन अशोक कुमार यादव ने किया। स्वागत करने वालों में कपिल कुलश्रेष्ठ, प्रवीण कुमार यादव, जसवंत सिंह, शिवेंæ यादव, शिवकुमार शर्मा, विवेक चïा आदि शामिल थे।
इसके उपरांत सांसद द्वारा नौशहरा में इमामबाड़ा, कबि्रस्तान की बाउंड्री तथा आदर्श नगर में सांसद निधि से बनवार्इ गर्इ सड़क का निरीक्षण किया। लोगों द्वारा एटा रोड की खस्ता हाल सड़क को भी उन्हें दिखाया गया। उन्होंने इस सड़क के निर्माण का आश्वासन दिया। उनके साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमचंæ शास्त्री, नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, शशी शर्मा, आशीष तिवारी, अरविंद पालीवाल, संजय श्रोत्रिय, प्रदीप कुलश्रेष्ठ आदि साथ थे। वहीं पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि वह आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए कटवद्ध रहेंगे तथा हार्इकमान के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं। पार्टी जो निर्देश करेगी उसका पूरा पालन किया जायेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें