अवैधरूप से पुलिसकर्मी वसूल रहे है रूप्ये
फिरोजावाद शिकोहावाद नगर के एटा चौराह से मैनपुरी चौराह के वीच एक दरोगा व एक पुलिसकर्मी द्वारा गुजरने वाले टृको व गेंहू काटने वाली मशीनो से अवैध रूप से इन्हे रोक-रोककर पैसे वसूल रहे है। उनकी इस हरकत से हर कोर्इ गुजरने वाला दंग था। यह दोनो पुलिसकर्मी आज सुवह से एटा चौराह व मैनपुरी चौराह के वीच काफी देर तक मोटर सार्इकिल से भाग दौड करते रहे। तथा जितनी भी गेंहू काटने वाली मशीने जा रही है उन मशीनो के डृार्इवरो को अपने पास वुला-वुलाकर रूप्ये वसूलते देखे गये ।