दहेज के चलते विवाहिता ने लगार्इ फासी
मोहम्मद इरफ़ान शाहिद
फिरोजावाद – थाना शिकोहावाद के अन्तर्गत आज सुवह गाव रहचटी मे एक विवाहिता ने दहेज की माग को लेकर वह फासी के फन्दे पर झूल गयी । तथा दहेजलोभी धर छोडकर भाग गये ।इस सम्बन्ध मे लडकी के बाबा निहाल सिह ने थाना मे तहरीर दी है।
बाबा निहालसिह ने अपनी नातिन शीलम की शादी चेतनप्रकाश निवासी गाव रहचटी के साथ लगभग साढे तीन वर्ष पूर्व की थी। शादी मे विवाहिता के बाबा ने खूब दान दहेज दिया लेकिन दहेजलोभी पति को दहेज कम लगा। दूसरा कारण शीलम के कोर्इ बच्चा नही था। वह आये दिन विवाहिता के साथ मारपीट व गाली -गलौज करने लगा। आज सुवह शीलम ने आखिर फासी लगाकर जान दे दी । इस वीच ससुरालीजन धर छोडकर भाग गये , आस-पास के लोगो ने फोन के माध्यम से लडकी के मायका नगला अमर सिह थाना जसराना पक्ष को सूचना दी । लडकी वालो ने आकर शीलम को फासी लगा देख सभी लोग दंग रह गये। लडकी को नीचे उतारकर रख लिया ।आक्रोशित लोगो ने एटा चौराह पर आकर जाम लगा दिया जिससे पुलिस ने समझा-वुझाकर जाम को आधा घण्टे के वाद खुलवा दिया । धटनास्थल पर थाना प्रभारी वी के तिवारी सी ओ संजय सिह तथा एस डी एम रविन्द्र सिह मौजूद थे ।