28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

फिरोजावाद- धुएं में धुंआ होती जिन्दगी

मोहम्मद इरफ़ान शाहिद
फिरोजावाद-कालर को थोडा उपर चढाकर ,सिगरेट के धुएं का छल्ला वना के गाने की यह पकितया मात्र फिल्म मे ही नही यथार्थ मे भी चरितार्थ हो रही है। आज के युवाओ का लेटेस्ट और फेवरेट क्रेज है ब्रांडेड सिगरेट के डिव्बे अपनी जेब मे रखना । लडकियो के स्कूलो या कालेजो के आगे दोस्तो के साथ खडे हो, सिगरेट पीकर नाक या मुह से छल्ला निकालना , इनका प्रिय शौक है।शान से जेब से स्टाइलिश लाइटर निकाल ,सिगरेट सुलगाना स्टेटस सिबंल बन गया है। पर इस प्रिय शगल ,क्रेज और स्टेटस सिंबल का सेहत पर क्या प्रभाव पडता है। इस बारे मे कितनो को मालूम है या जानने की कोशिश कितने लोग करते हैै ? सिगरेट के धुएं का कुप्रभाव न केवल सिगरेट पीने वालो पर बलिक आस-पास खडे दूसरे व्यकितयो पर भी पडता है।
भारतीय संसद ने वर्ष 2003 मे एंटी स्मोकिग कानून पारित किया था। नियमो के अनुसार किसी भी सार्वजनिक स्थल पर धू्रमपान करना मना है। नियम तोडने वालो के खिलाफ जुर्माना भी रखा गया है। लेकिन यह हमारे देश की विडंबना ही है कि नियम -कानूनो को लागू होने मे ही काफी वक्त लग जाता है । जव लागू होते है तो उनका पालन कितने लोग करते है,? यही हो रहा है इन दिनो फिरोजावाद मे ।
फिरोजावाद जनपद की हर गली ,चौराह ,सडक,मौहल्ले और कालोनी मे धूम्रपान करते लोग मिल जायेगे ।सरकारी आदेशों के वावजूद लोग खुलेआम धूम्रपान करते है। ज्यादातर लोगों को तो इस कानून के वारे मे पता ही नही है। अगर जानते भी है तो क्या फर्क पडता है? नियम तो वनाये ही तोडने के लिये जाते है की तर्ज पर डायलाग बोल चले जाते है । इतना ही नही हर पान-बीडी की दुकान ,हर सिगरेट के विज्ञापन के नीचे ,सिगरेट के डिब्बे के नीचे एक वैधानिक चेतावनी लिखी होती है कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है, लेकिन इस चेतावनी को कौन सुनता या मानता कौन है । युवाओ की तो छोडिये आज 10 वर्ष के बच्चो को देखिये दुकानदार के पास जाता है तो चुटकी देकर बोलता है एक सिगरेट देना । दुकानदार भी आखिर क्या करे क्यो कि उसे तो अपनी दुकानदारी करनी है। इसका असर बच्चो को फिल्मे देखकर ,किसी एक्टर की नकल करने की कोशिश मे यह युवा व बच्चे अपनी जिन्दगी से खिलवाड कर रहे है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें