28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

फिरोजावाद-भूमिपुत्रों की पदयात्रा आयी जनपद

DCIM100MEDIA DCIM100MEDIA

भूमिपुत्रों की पदयात्रा आयी जनपद
फिरोजावाद- भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति आगरा द्वारा अपने हक के लिये निकली पैदल यात्रा आज जनपद मे प्रवेश कर गयी । इस दौरान किसान महिला व पुरूषों के अलावा वच्चे भी साथ चल रहे है। यह पदयात्रा 26 अप्रैल को लखनउ मे मुख्यमंत्री आवास पर जाकर समाप्त होगी ।
जे पी ग्रुफ द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर सडको पर उतरे किसानो का जनसैलाव देखते ही वन रहा था। जनपद के शिकोहावाद व सिरसागंज मे इन किसानो की पदयात्रा पहुची । पदयात्रा मे शामिल किसानो ने वताया कि वह अपनी अधिग्रहित भूमि को वापिस दिलाने की माग को लेकर यह पदयात्रा कर रहे है। जे पी ग्रुफ ने टाउनशिप बसाने के नाम पर उपजाउ भूमि को अधिग्रहण कर लिया है ,यह कृर्षि प्रधान देश मे किसानो के साथ भददा मजाक है। इस जत्था मे 75 महिलाये सहित 300 लोग चल रहे है। जिसमे पिकी शर्मा ,सरलादेवी ,विमला, सरोज देवी,सर्वेश सिकरवार ,धर्मवीर आदि शामिल है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें