28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

फिरोजावाद-1090 पर काल करने से होगी महिलाओ की सुरक्षा-जिलाधिकारी

dm फिरोजावाद- कलक्टेंट सभागार मे जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने पत्रकार वार्ता मे वताया कि लखनउ मे 1090 की सुविधा के वारे मे महिलाओ व छात्र-की छात्र-छात्राओ व महिलाये जागरूक हो सके । इसी तरह छात्रा या महिला यहा से 1090 पर काल करती है तो सीधे लखनउ काल जायेगी ।इसके वाद अगर जिले से सम्वनिधत काल है तो यहा टासफर कर दी जायेगी । जिस पर यहा कार्यवाही की जायेगी ।

जिलाधिकारी ने वताया कि महिलाओ व छात्राओ की सुविधा को देखते हुये 1090 पर काल की सुविधा काफी सुविधाजनक है। फेसबुक पर भी शिकायत कर सकते है । जो शिकायत dmfiro@gmail.com भेज सकते है । साथ ही कोर्इ भी जनसमस्या हो जिलाधिकारी की इस फेसबुक आर्इ डी पर भेज सकते है । वह रोजाना उन फेसबुक पर आने वाली शिकायत पर गौर करेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें