28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

फिरौती के लिए बच्ची का किडनैप, नहीं मिली रकम तो मार डाला


यूपी के नोएडा में एक 5 साल की बच्ची का फिरौती के लिए अपहरण किया जाता है. अपहरणकर्ताओं को रकम नहीं मिली तो उन्होंने मासूम को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-5 निवासी देवीनंद सहाय की 5 साल की बेटी गुड़िया 20 अप्रैल को अचानक घर के बाहर से लापता हो गई थी. काफी तलाश करने के बाद भी मासूम का कुछ पता नहीं चला. 21 अप्रैल को देवीनंद ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.

शिकायत करने के कुछ देर बाद ही देवीनंद को एक चिठ्ठी मिली, जिसमें उनसे फिरौती की मांग की गई थी. देवीनंद ने वह चिठ्ठी पुलिस को सौंपी. पुलिस ने शनिवार को शक के आधार पर तीन पड़ोसियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली वसुंधरा बॉर्डर के पास स्थित नाले से बच्ची का शव बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें