28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

फिर किया जंगली कुत्तों ने हमला काजियापुर गाँव का मामला !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के खैराबाद के काजियापुर गाँव का मामला । राजकुमार 6 साल पुत्र सतीश , बाग में शौच के लिए गया था तभी 10 से 12 कुत्तों ने हमला कर दिया । रामखेलावन पास की बाग में बैठे थे तभी उनको कुत्तों का झुंड दिखाई दिया बाग में तो लगा कि ये वही कुत्ते है । देखा जेक की कुत्ते राजकुमार को नोच रहे थे उनको भाग कर भागने के बाद बच्चे को उठाकर BCM हॉस्पिटल में लेकर आए । कुत्तो ने बच्चे की जांघ, कान पास, पीठ पे व गर्दन पर काट था । BCM हॉस्पिटल में बच्चे का प्रथमिक उपचार व मरहम पट्टी करने के बाद बच्चे को लखनऊ मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया है. वन विभाग से सतीश मिश्रा डिप्टी रेंजर तथा उनकी टीम कजियापुर गावँ के लिए हुवे रवाना

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें