नानपारा बहराइच। (सरफराज अहमद)
माधौरेती स्थित प्रोग्रेसिव कान्वेंट पब्लिक स्कूल में नवल एन्टरटेनमेंट क्रिएटिविटी और गोल्डेन ड्रीम बैण्ड की ओर से फीचर फिल्म व म्यूजिक एलबम के लिए निःषुल्क आॅडीषन आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेष के कई जिलों से आए प्रतिभागियोें ने अपना भाग्य आजमाया। आॅडीषन में ज्यूरी के तौर पर जीडीबी हेड मेम्बर व सिंगर शुभम श्रीवास्तव, डांस ज्यूरी रूपसी राजपुरूष और एक्टिंग ज्यूरी सरफराज अहमद ने षिरकत की। तमाम प्रतिभागियों में से फिल्म व एलबम सिंगर के लिए अंजली कुमारी, सोनम सिंह, फराज खान, हरीष शुक्ला व डांस आर्टिस्ट में विषाल सिंह, हर्षित श्रीवास्तव, षिव कुमार, पूर्णिमा कष्यप और अभिनय में शेफाली श्रीवास्तव को नामित किया गया। अन्त में फिल्म बैनर नवल एंटरटेनमेंट, जीडीबी और एसीपी मीडिया प्रोडक्षन की तरफ से नामितों को संयुक्त रूप से एचीवमेंट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और फिल्म निर्देषक डी0 पी0 श्रीवास्तव ‘‘अंकुर‘‘ तथा फिल्म प्रोड्यूसर अरून राव की ओर से इन प्रतिभाओं को जल्द आने वाली फिल्मों व एलबम में मयप्रषिक्षण काम देने की घोषणा की गई।