28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

फीचर फिल्म व एलबम के लिए आॅडीषन आगामी 2 जुलाई को

नानपारा, बहराइच। सरफराज अहमद
नवल एन्टरटेनमंेट क्रिएटिविटी एवं गोल्डेन ड्रीम बैण्ड की तरफ से संयुक्त रूप से माधौरेती स्थित प्रोग्रेसिव कान्वेंट पब्लिक स्कूल में फीचर फिल्म व एलबम के लिए एक आॅडीषन आयोजित किया जा रहा है। इस आॅडीषन का आयोजन 2 जुलाई 2017 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच होना है। जिसमें दो हिन्दी फीचर फिल्मों में अभिनय क्षेत्र में 20 से 50 आयु वर्ग के 14 पुरूष कलाकार, 20 से 45 आयु वर्ग के 9 महिला कलाकार, 10 से 15 आयु वर्ग के 4 बाल कलाकार, 1 काॅमेडी, 1 स्टंटमैन व 1 महिला नृत्य कलाकार का चयन होना है। इसके अलावा एक आॅडियो वीडियो म्यूजिक एलबम के लिए 3 पुरूष गायक, 3 महिला गायिकाओं और 3-3 महिला पुरूष नृत्य के लिए कलाकारों का निःषुल्क अन्तिम राउन्ड के लिए चयन किया जाएगा। नवल एन्टरटेनमेंट और एसीपी मीडिया प्रोडक्षन प्रा0लि0 बैनर तले शीघ्र बनने वाली फिल्मेंा में अभिनय, गायन व नृत्य के क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोग इस आॅडीषन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को आजमा सकते हैं। साथ ही पंजीयन एवं अन्य जानकारी के लिए 8004455481 या 9169093575 नंबर पर सीधे फोन भी कर सकते हैं। उक्त जानकारी इवेंट आॅर्गेनाइजर एवं जीडीबी हेड मेम्बर शुभम श्रीवास्तव ने दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें