नई दिल्ली, एजेंसी । हैदराबाद में एक प्राइवेट स्कूल ने करीब एक घंटे तक 19 छात्रों को कमरे के अंदर बंदी बनाकर रखा। स्कूल ने ये कदम उनके फीस न भरने की वजह से उठाया। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक स्कूल मैनेजमेंट की ओर से उन्हें एसएससी परीक्षा देने से भी रोकने की कोशिश की गई।
शनिवार को सरिता विद्या निकेतन के मैनेजमेंट ने छात्रों को लॉक कर लिया और उन्हें वार्षिक परिक्षा देने से रोकने लगे। बच्चों के साथ होने वाले इस व्यवहार ने नाराज परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पूरी जानकारी दी।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल की ओर से अचानक फीस बढ़ा दी गई। इसके बावजूद वे फीस भरने को इंतजार थे और इसके लिए अप्रैल तक का वक्त भी मांगा गया। लेकिन स्कूल विश्वास करने को राजी नहीं था। परिजनों में नाराजगी है कि मैनेजमेंट बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार कैसे अपना सकता है। स्कूल के खिलाफ आईपीसी की धारा 342 और 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।