गुजरात के जूनागढ़ में एक जूते रिपेयर करने वाले को आयकर विभाग से नोटिस मिला है. दरअसल इनके बैंक एकाउन्ट में 10 लाख के गैरकानूनी ट्रांजेक्शन नोटबंदी के बाद हुए हैं. जिसके चलते उन्हें आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है. इस जूते रिपेयर करने वाले की समस्या ये है कि हर रोज के 100 रुपए कमाने वाले मनसुखभाई को ये तक नहीं पता कि उन्हें किस वजह से आयकर विभाग ने 10 लाख का नोटिस जारी किया है.
मनसुखभाई जूनागढ़ के मजमुदार गेट के पास फुटपाथ पर जूते रिपेयरिंग का काम करते हैं. आयकर विभाग ने उन्हें उनके फुटपाथ के पते पर उन्हीं के नाम से ये नोटिस भेजा है. जिसे हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में लिखा गया है. आयकर विभाग ने ये भी लिखा है कि अगर लेनदेने के सबूत सही नहीं लगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.
मनसुखभाई अब ये ही नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर उन्हें क्यों इस तरह कि नोटिस मिली, अगर किसी ने उनके नाम से फर्जी एकाउन्ट खुवलाया है तो कौन है वो… वो खुद अब इस नोटिस को लेकर चिंतित हैं.