शिविर के बच्चो से परिचय प्राप्त किया,
गौरतलब हैं कि पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी संदीप यादव ने शाहगंज मे 15दिनो का निशुल्क फुटबाल कैम्प लगाया हैं,1 जून से प्रारम्भ हुआ हैं,शिविर का उदघाटन शाहगंज एसडीएम राजेश वर्मा ने किया था,इस शिविर का समापन 15 जून को होगा,
इस शिविर को फुटबाल को बढावा देने हेतु लगाया गया हैं,